नयी दिल्ली, 10 फरवरी: सोशल मीडिया पर फर्जी पहचान से अकांउट बनाकर करीब 50 महिलाओं एवं लड़कियों को परेशान करने एवं उनकी तस्वीरों से छेड़छाड़ करने के आरोप में हरियाणा के फरीदाबाद से एक 19 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी रहीम खान ने आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की है और तस्वीरों से छेड़छाड़ करने में सक्षम कई मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करता है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर पीछा कर करीब 50 लड़कियों एवं महिलाओं का उत्पीड़न किया है. उन्होंने बताया कि आरोप है कि खान महिला की फर्जी पहचान के जरिये इन महिलाओं एवं लड़कियों को अश्लील संदेश भेजता था, यहां तक कि वह नाबालिग बच्चियों को भी उनकी तस्वीर से छेड़छाड़ कर निशाना बनाता था.
पुलिस ने बताया कि खान को दिल्ली के आरके पुरम थाने में एक पीड़िता द्वारा मंगलवार को दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया. शिकायतकर्ता के मुताबिक इंस्टाग्राम पर ‘‘सीएच_रहीम_खान786’’ आईडी से उसकी छेड़छाड़ की गई तस्वीर भेजी जा रही है और नग्न तस्वीर की मांग की जा रही है.
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि प्रौद्योगिकी आधारित जांच एवं इंस्टाग्राम से मिली जानकारी के आधार पर दक्षिण पश्चिम जिले की पुलिस की साइबर सेल ने आरोपी के ठिकाने का पता लगाया और फरीदबाद के उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान खान ने स्वीकार किया है कि वह अपराध में शामिल रहा है और पूरे देश में निजी संतुष्टि के लिए 50 लड़कियों एवं महिलाओं को निशाना बना चुका है.
पुलिस ने अपराध साबित करने वाले सबूत जैसे चैट की जानकारी, वीडियो क्लिप एवं विभिन्न महिलाओं की तस्वीर खान के फोन से बरामद की है. पुलिस ने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और अन्य पीड़ितों से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)