मुजफ्फरनगर, 12 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक महिला ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: बदायूं में दलित नाबालिग बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म के प्रयास में युवक गिरफ्तार.
पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार शाम को हुयी।
वरिष्ठ उप-निरीक्षक (एसएसआई) मनोज कुमार ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण महिला और उसका पति कुछ समय से अलग-अलग रह रहे थे।
यह भी पढ़े | Kolkata: लोगों ने सभी के लिए ट्रेन सेवाओं की मांग के लिए किया आंदोलन, रेलवे ट्रैक किया ब्लॉक.
कुमार ने कहा कि महिला को पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)