प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को चुचुरा रेलवे स्टेशन पर पटरियों को अवरुद्ध कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने लोकल ट्रेन सेवाओं की मांग करते हुए कहा कि उन्हें लॉकडाउन के दौरान विशेष ट्रेनों द्वारा आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. कुछ विशेष ट्रेनें विशेष रूप से रेलवे कर्मचारियों के लिए चलाई जा रही हैं, जबकि आम यात्रियों को महामारी के कारण चलने वाली सीमित संख्या में अपनी यात्रा का प्रबंधन करना पड़ता है. देश में वैश्विक महामारी के चलते ट्रेन सेवाएं बंद कर दी गईं थी, लेकिन धीरे-धीरे चीजें सामान्य हो रही हैं.
यात्रा विशिष्टता के खिलाफ विरोध करते हुए, चुचुरा रेलवे स्टेशन पर यात्रि रेलवे लाइन पर खड़े हो गए और ट्रेनों की आवाजाही ब्लॉक कर दी. आन्दोलन कर रहे लोगों ने सभी के लिए ट्रेन सेवाओं की मांग करते हुए चुचुरा स्टेशन पर रेल पटरियों को अवरुद्ध कर दिया क्योंकि उन्हें आने-जाने में कठिनाई होती है; स्टेशन से अभी तक केवल विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
देखें ट्वीट:
West Bengal: People blocked railway tracks at Chuchura station demanding train services for everyone as they face difficulty in commuting; only special trains are being run from the station as of now. #Hooghly pic.twitter.com/MYOFeNMuHv
— ANI (@ANI) October 12, 2020
बता दें कि वैश्विक महामारी के चलते सिमित मात्रा में ट्रेनें सिर्फ आवश्यक सेवा प्रदाताओं के लिए चलाई जा रही है. लोकल नागरिको को ट्रेन की सुविधाएं न उपलब्ध होने के कारण उन्हें बहुत साड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.