
नयी दिल्ली, 11 दिसंबर दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के सागरपुर इलाके में शुक्रवार सुबह एक महिला ने कथित तौर पर स्वयं को आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई।
पुलिस ने बताया कि महिला 90 से 95 प्रतिशत तक झुलस गई है और इस समय बयान देने की स्थिति में नहीं है।
यह भी पढ़े | Road Accident in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कार पलटी, तीन की मौत; चार घायल.
उन्होंने बताया कि घटना दक्षिण पश्चिम दिल्ली के जयंती पार्क में हुई।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पार्क में सुबह टहलने आए लोगों ने महिला को आग की लपटों में जलते हुए देखा और किसी तरह आग बुझाई गई। उन्होंने बताया कि लोग महिला को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि घटना के ठीक पहले महिला हाथ में मिट्टी के तेल का कनस्तर लिए हुए थी। घटनास्थल पर कनस्तर भी देखा गया।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम दिल्ली) इंगित प्रताप सिंह ने कहा कि लगता है कि महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की है, हालांकि, प्राणघातक कदम उठाने की वजह जानने के लिए जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)