देश की खबरें | संभल हिंसा के दौरान पुलिसकर्मियों पर पथराव करने के आरोप में महिला गिरफ्तार

संभल (उप्र), छह जनवरी संभल में पिछले वर्ष नवंबर माह में हुई हिंसा के दौरान पुलिसकर्मियों पर पथराव करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, “24 नवंबर को हुई हिंसा के दौरान दोपहर करीब 12 बजे जब पुलिस दंगाइयों को खदेड़ रही थी, तभी हिंदू पुरा खेड़ा इलाके में छत से एक महिला ने पुलिस टीम पर भारी पथराव किया था। इसके बाद एक वीडियो से उसकी पहचान हुई।"

कुमार ने बताया कि आरोपी महिला जिगरा (40) को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी ने बताया, "यह महिला एक महीने से फरार थी। उसे पुलिस ने संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र में उसके एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपी महिलाओं की भी पहचान की जा रही है।"

उन्होंने बताया कि संभल हिंसा के सिलसिले में अब तक 54 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

संभल में 24 नवंबर, 2024 को भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और सुरक्षाकर्मियों समेत कई अन्य घायल हो गए थे ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)