नयी दिल्ली, आठ सितंबर दक्षिण-पूर्व दिल्ली के जामिया नगर इलाके में एक महिला से लूटपाट और मारपीट करने के आरोप में 22 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि जामिया नगर के रहने वाले आरोपी शाहनवाज उर्फ सोनू की पहचान सीसीटीवी फुटेज की मदद से की गई। यह घटना 5 सितंबर को हुई थी।
पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में महिला ने कहा था कि वह अपने छह महीने के बच्चे के साथ घर पर अकेली थी। तभी एक अनजाना व्यक्ति उसके घर में घुस कर उसके सिर पर चोट मारी और उसके मोबाइल फोन, गहने और 8,000 रुपये नकद लेकर फरार हो गया।
पुलिस उपायुक्त(दक्षिण-पूर्व) आर पी मीणा ने बताया कि उनकी शिकायत के आधार पर, जामिया नगर पुलिस थाने में डकैती का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
यह भी पढ़े | Bomb Blast in Aurangabad: बिहार के औरंगाबाद जिले में बम विस्फोट, मां और बेटा घायल, जांच में जुटी पुलिस.
जांच के दौरान, आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। एक फुटेज में नीली टी-शर्ट और जींस पहने एक व्यक्ति संदिग्ध तरीके से इलाके में घूमता दिखा।
उन्होंने कहा कि उसे घर से निकल कर धोबी घाट क्षेत्र की ओर भागते हुए देखा गया था।
पुलिस ने धोबी घाट के पास योजना बनाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान, आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे नशे की लत है और उसके पास नौकरी नहीं है।
पुलिस ने उसके घर से एक मोबाइल फोन, सोने का लॉकेट और 4,600 रुपये नकद बरामद करने का दावा किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)