मुंबई, दो जून मुंबई के विले पार्ले में एमबीए की एक छात्रा के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने और उसे धमकाने के मामले में पुलिस ने एक ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | कोरोना के पंजाब में 41 नए मरीज पाए गए: 2 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
एक अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार रात को सांभाजी नगर इलाके में हुई और 22वर्षीय पीड़िता की शिकायत के आधार पर तीन महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
विले पार्ले पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत की कि पांचों लोग मानसिक तौर पर उसे परेशान कर रहे थे और जब उसने कमरे के मालिक से उनकी शिकायत की तो पांचों ने उससे मारपीट की और उसका यौन उत्पीड़न किया ।
यह भी पढ़े | Cyclone Nisarga: चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' से पहले मुंबई के कई इलाकों में तेज बारिश, NDRF की टीम हुई मुस्तैद.
उन्होंने बताया कि पांचों लोगों ने भी छात्रा के खिलाफ मारपीट करने और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)