Cyclone Nisarga: चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' से पहले मुंबई के कई इलाकों में तेज बारिश, NDRF की टीम हुई मुस्तैद
मुंबई में बारिश से पहले तूफ़ान ( फोटो क्रेडिट- फाइल )

चक्रवाती तूफान निसर्ग (Cyclone Nisarga) के दस्तक से पहले महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश शुरू (Rain Fall) हो गई है. आर्थिक राजधानी मुंबई के कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिला. सुबह से मौसम बदला हुआ था आसमान में काले बादलों का घेरा था. वहीं शाम होते ही बारिश की शुरुवात हो गई. मुंबई के जोगेश्वरी, अंधेरी, कांदिवली समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग की माने तो चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' गुजरात के तट पर 3 जून को दस्तक दे सकता है. उससे के दिन पहले ही कई जगहों पर तेज बारिश शुरू हो गई है, वहीं जिन इलाकों में निसर्ग तूफान की वजह से अधिक खतरा है जैसे कि निचले इलाके वहां पर एनडीआरएफ के जवानों की टुकड़ीयों को तैनात कर दिया गया है. वहीं गुजरात में तूफान के मद्देनजर NDRF की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है.

बता दें कि चक्रवाती तूफान निसर्ग महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय जिलों में बुधवार को दस्तक दे सकता है, जिसे देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल एनडीआरएफ की 34 टीमों को तैनात किया गया है. इन 34 टीमों में से 16 गुजरात में, 15 महाराष्ट्र में, दो दमन एवं दीव, और एक दादरा एवं नगर हवेली में तैनात की गई हैं. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान उत्तरी महाराष्ट्र और हरिहरेश्वर और दमन के बीच अलीबाग के पास दक्षिण गुजरात के तट को तीन जून को पार करेगा और हवा की गति 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.

चक्रवाती तूफान निसर्ग को लेकर मुंबई के अतिरिक्त ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुगिरि जिले में चेतावनी जारी की गई है. वहीं मुंबई में बारिश की दस्तक ने लोगों को गर्मी से तो भले निजात दे दिया है लेकिन आने वाले निसर्ग से सचेत रहने की चेतावनी भी दे डाली हैं. वैसे मौसम विभाग ने कहा है कि निसर्ग अम्फान तूफान जितना घातक नहीं होगा. लेकिन प्रकृति के मिजाज का अंदाजा किसी को नहीं लग पाया है.