IND vs USA, ICC U19 World Cup 2024: ब्लोमफोंटेन (दक्षिण अफ्रीका), 28 जनवरी सलामी बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी (108 रन) के शतक और मुशीर खान (73 रन) के अर्धशतक से भारत ने रविवार को यहां अंडर-19 विश्व कप में अमेरिका के खिलाफ पांच ओवर में 326 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद गत चैम्पियन भारत ने उम्मीद के अनुरूप बल्लेबाजी में दबदबा बनाया. हालांकि पारी के अंत में थोड़ी लय गंवा दी जिससे अमेरिकी गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट झटक लिये. यह भी पढ़ें: आज खेला जाएगा टीम इंडिया और यूएसए के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
बायें हाथ के बल्लेबाज अर्शिन ने 118 गेंद की पारी के दौरान आठ चौके और तीन छक्के जड़े.
सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर ने 76 गेंद में छह चौके और एक छक्का जड़ा. इन दोनों ने मिलकर 155 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी निभायी.
मुशीर के आउट होने के बाद अर्शिन ने भारतीय पारी को संभाले रखा. उन्हें 14वें ओवर में 16 रन पर जीवनदान मिला था और इसका पूरा फायदा उठाते हुए शानदार शतक जड़ा. स्पिनर ऋषि रमेश ने मुशीर को 36वें ओवर में आउट कर अपनी टीम को उम्मीद जगायी.
कुछ ओवर बाद अमेरिका ने लगातार अंतराल पर कप्तान उदय सहारन (27 गेंद में 35 रन) और अर्शिन को छह गेंद के अंदर पवेलियन भेज दिया. सचिन धास (20), प्रियांशु मोलिया (नाबाद 27) और अरावेली अविनाश (नाबाद 12) ने भारत को 300 रन के पार कराया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)