चेन्नई: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के एक अधिकारी ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सत्र में टीम में बनाये रखने (रिटेन करने) के बारे में फैसला नियमों को जानने के बाद किया जाएगा. अभी खिलाड़ियों को टीम में बनाये रखने संबंधी नियम तैयार नहीं किये गये हैं क्योंकि 2022 के सत्र में दो नयी टीमें इस टूर्नामेंट में जोड़ी जाएंगी. IPL 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी ने सीएसके के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की तुलना एमएस धोनी से की, यहां पढ़ें पूरी खबर
धोनी को रिटेन करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘रिटेन करने संबंधी नियम अभी स्पष्ट नहीं है. हमें अभी तक पता नहीं है कि कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी जाएगी. इस पर फैसला नियम जानने के बाद ही किया जाएगा.’’
धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने शुक्रवार को दुबई में चौथी बार आईपीएल खिताब जीता. इससे पहले धोनी ने कहा था कि उन्होंने अभी कोई फैसला नहीं किया है कि वह टीम की योजना में फिट बैठते हैं या नहीं.
उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल की जीत के बाद कहा, ‘‘मैंने पहले भी कहा था कि यह बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) पर निर्भर करता है. दो नयी टीमें आ रही हैं और हमें देखना है कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स के लिये सही है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)