Rohit Sharma On ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, कहा- विश्व कप के लिये अलग तरीके से सोचना और रणनीति बनानी होगी

कैमरन ग्रीन द्वारा लिये गए शुभमन गिल के विवादित कैच पर उन्होंने कहा,‘‘मैं निराश हुआ था. तीसरे अंपायर को कुछ रिप्ले और देखने चाहिये थे. फाइनल जैसे मैच में और इतने महत्वपूर्ण मुकाम पर सौ फीसदी तसल्ली होना जरूरी है. आईपीएल में 10 अलग अलग एंगल होते हैं लेकिन यहां एक या दो कैमरा एंगल ही दिखाये गए थे.’’

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

लंदन: आईसीसी फाइनल (ICC Final) में एक और नाकामी के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Shama) ने कहा कि उनकी टीम को अक्टूबर नवंबर में भारत (India) में होने वाले वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के लिये अलग तरीके से सोचकर रणनीति बनानी होगी. पिछले दस साल में आईसीसी टूर्नामेंटों में नॉकआउट चरण में पहुंचने के बावजूद खिताब नहीं जीत पाने का दुख भारतीय टीम को भी है.

भारत ने आखिरी विश्व कप 12 साल पहले जीता था और इस बार भी भारत में हो रहे टूर्नामेंट में अपेक्षाओं का भारी दबाव रहेगा. रोहित ने कहा,‘‘अक्टूबर में जब विश्व कप होगा तो हम अलग तरह से खेलने की कोशिश करेंगे. हम लोगों को आजादी देंगे और यह नहीं सोचेंगे कि अमुक मैच जीतना है.’’ Irfan Pathan On Pakistani Trollers: टीम इंडिया की हार पर जश्न मनाने वाले पाकिस्तानी ट्रोलर्स पर इरफान पठान ने ली चुटकी, ट्वीट कर दिया ऐसा करारा जवाब

उन्होंने कहा,‘‘हम यह सोचते रहे हैं कि यह मैच महत्वपूर्ण है, यह टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है और चीजें अनुकूल हो नहीं पा रही हैं. अब हमें अलग तरह से सोचना और रणनीति बनानी होगी. हमारा संदेश और फोकस कुछ अलग करने पर होना चाहिये.’’

रोहित ने कहा कि टीम को भारत में विश्व कप के दौरान बनने वाली हाइप से निपटना होगा. उन्होंने कहा,‘‘हमने लड़कों से खुलकर खेलने के लिये कहा है. यह सीधा संदेश है. टेस्ट क्रिकेट हो, टी20 या वनडे , हम दबाव में खेलना नहीं चाहते.’’

उन्होंने कहा,‘‘अगर आप देखें तो गिल और मैने जिस तरह दूसरी पारी में शुरूआत की थी, हमारा लक्ष्य उन पर दबाव बनाने का था. यही वजह है कि हमने दस ओवर में 60 रन बनाये थे. इस तरह की मानसिकता से खेलने पर हालांकि आउट होने के जोखिम भी रहते हैं.’’

भारतीय कप्तान ने कहा,‘‘इसके बाद लोग कहते हैं कि एकाग्रता भंग हो गई. ऐसा नहीं है. बात बस इतनी है कि हम अलग तरह से खेलना चाहते हैं. हमने इतने आईसीसी टूर्नामेंट खेले लेकिन जीत नहीं सके. हमारा प्रयास अलग तरह से खेलने का रहेगा.’’

डब्ल्यूटीसी चक्र पूरा होने के बाद टीम में बदलाव की बातें होने लगेंगी. कई खिलाड़ी 30 पार हो चुके हैं और अगले चक्र में कुछ कठिन फैसले लेने होंगे. अगले चक्र के लिये टीम तैयार करने के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा,‘‘किसी भी टूर्नामेंट में आप यही सोचते हैं कि अच्छा कैसे कर सकेंगे. अभी यह मैच खत्म हुआ है और हमने अभी भविष्य के बारे में नहीं सोचा है. बातें होंगी लेकिन हमे देखना है कि क्या जरूरत है और टीम के लिये क्या सही है.’’

रोहित, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल दोनों पारियों में नहीं चल सके. इस बारे में कप्तान ने कहा,‘हम दो फाइनल खेल चुके हैं. उन्हें यह नहीं सिखाया जा सकता कि बल्लेबाजी कैसे करनी है. यह खुद को तैयार करने और रणनीति पर अमल करने की बात है. हमारे सीनियर बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर हम पिछली बार यहां अच्छा कर सके थे.’’

कैमरन ग्रीन द्वारा लिये गए शुभमन गिल के विवादित कैच पर उन्होंने कहा,‘‘मैं निराश हुआ था. तीसरे अंपायर को कुछ रिप्ले और देखने चाहिये थे. फाइनल जैसे मैच में और इतने महत्वपूर्ण मुकाम पर सौ फीसदी तसल्ली होना जरूरी है. आईपीएल में 10 अलग अलग एंगल होते हैं लेकिन यहां एक या दो कैमरा एंगल ही दिखाये गए थे.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Pitch Report: बुलावायो में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूएसए के गेंदबाजों का होगा बोलबाला, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Streaming In India: संयुक्त राज्य अमेरिका अंडर19 बनाम भारत अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India vs New Zealand 2nd ODI Match Scorecard: राजकोट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से रौंदा, डेरिल मिशेल ने खेली शानदार शतकीय पारी; यहां देखें IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

KL Rahul New Milestone: नाबाद शतकीय पारी खेलने के बाद केएल राहुल ने रचा इतिहास, इस मामले में ग्लेन फिलिप्स को छोड़ा पीछे

\