देश की खबरें | अध्यादेश मुद्दे पर आप को समर्थन पर पार्टी नेतृत्व के निर्णय का अनुसरण करेंगे: हुड्डा

चंडीगढ़, एक जून कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी की हरियाणा प्रदेश इकाई दिल्ली सेवा अध्यादेश मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) को समर्थन देने के मुद्दे पर पार्टी आलाकमान के निर्णय का अनुसरण करेगी।

दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश पर आप का समर्थन करने से कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के इनकार के बारे में पूछे जाने पर हुड्डा ने कहा, ‘‘हमारा केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा।’’

मामले पर कांग्रेस की प्रदेश इकाई के रुख के बारे में पूछे जाने पर हुड्डा ने कहा, ‘‘जब वे हमसे पूछेंगे, हम उन्हें बताएंगे। जब हम उन्हें बताएंगे, तो आपको पता चल जाएगा।’’

हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता हुड्डा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मेरा रुख यह है कि हमारा केंद्रीय नेतृत्व जो भी फैसला करेगा, हम उसका अनुसरण करेंगे।’’

बाजवा की बुधवार की टिप्पणी पंजाब कांग्रेस नेताओं और राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी नेतृत्व के बीच एक बैठक के बाद आई थी।

यह पूछे जाने पर कि क्या पंजाब कांग्रेस आप का समर्थन करेगी, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता बाजवा ने कहा, ‘‘हम उनका समर्थन बिल्कुल नहीं करने जा रहे। हमने स्पष्ट कर दिया है कि हमारा आप से कोई संबंध नहीं है।’’

सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर मुद्दे पर हुड्डा ने कहा कि राज्य सरकार को इसके निर्माण में देरी को लेकर उच्चतम न्यायालय में "अदालत की अवमानना" याचिका दायर करनी चाहिए।

उन्होंने कहा, "उच्चतम न्यायालय पहले ही हरियाणा के पक्ष में फैसला दे चुका है और पंजाब सरकार को एसवाईएल नहर बनाने का निर्देश दे चुका है।’’

हरियाणा में एसवाईएल का पानी हिमाचल के रास्ते भी लाया जा सकता है, इस पर टिप्पणी पूछे जाने पर, हुड्डा ने कहा, "इस तरह के कदम से यह मुद्दा और उलझ जाएगा। यह एसवाईएल पर हरियाणा के अधिकार को भी कमजोर करेगा।’’

हुड्डा ने मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार पर भी निशाना साधा और बारिश से प्रभावित हुए खेतों के लिए मुआवजा देने के उसके दावे की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि मार्च-अप्रैल की बारिश के कारण राज्य की 17 लाख एकड़ से अधिक की फसल खराब हुई, लेकिन सरकार ने केवल लगभग 3 लाख एकड़ फसल का मुआवजा दिया। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में भीषण बेरोजगारी के बावजूद करीब दो लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘आज स्थिति यह है कि स्कूलों में न तो शिक्षक हैं और न ही बच्चों के लिए बुनियादी सुविधाएं। आज राज्य के 538 स्कूलों में लड़कियों के लिए शौचालय तक नहीं हैं। 1,047 स्कूल ऐसे हैं जहां लड़कों के लिए भी शौचालय नहीं है।’’

उन्होंने कहा, "राज्य के 131 स्कूलों में पेयजल और 236 स्कूलों में बिजली नहीं है। 321 स्कूलों में चारदीवारी नहीं है।’’

किसानों की बात करते हुए हुड्डा ने कहा कि धान, सरसों और गेहूं के बाद सूरजमुखी के किसान भी संकट में हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘सूरजमुखी, जिसका न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 6,400 रुपये है, सरकार द्वारा खरीद नहीं होने के कारण 4,000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बेचा जा रहा है। सरकार किसानों को न तो एमएसपी दे रही है और न ही मुआवजा।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार भ्रष्टाचार के प्रति अपने रुख को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन हकीकत कुछ और है। उन्होंने कहा, "पिछले दिनों कैग की रिपोर्ट में कई घोटालों का खुलासा हुआ है। यह बात सामने आई है कि फरीदाबाद नगर निगम में बिना काम किए एक ठेकेदार को 200 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया... इन सभी अनियमितताओं की जांच की जानी चाहिए।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)