चिट्टनहाल्ली (कर्नाटक), 8 अक्टूबर : कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान शुक्रवार को ढोल की थाप पर नाचने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता ने बड़ी खुशमिजाजी से कहा कि ‘75 साल का जवान आदमी मजे क्यों नहीं कर सकता?’ ग्रामीण कर्नाटक के मांड्या जिले से गुजरने के दौरान कांग्रेस के अन्य सदस्यों के साथ पदयात्रा में दिग्विजय सिंह भी 20 किलोमीटर से ज्यादा दूर तक पैदल चले.
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया के साथ कुछ दूर तक दौड़ लगायी थी और आज दिग्विजय ने यात्रा में शामिल ढोलकियों के साथ थाप पर ‘ठुमके’ लगाए. अपने नृत्य का छोटा सा वीडियो ट्वीट करते हुए दिग्विजय ने कहा है, ‘‘75 साल का जवान आदमी मजे क्यों नहीं कर सकता!! कल आपने 75 साल के सिद्धरमैया को राहुल जी के साथ दौड़ लगाते देखा!! पुरुषों के लिए, आप उतने ही बुजुर्ग हैं जितना आप महसूस करते हैं, अगर हमें लगता है कि हम जवान हैं, तो फिर क्यों नहीं.’’ यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में झारखंड के व्यक्ति की पीट-पीटकर की थी हत्या: पुलिस
गौरतलब है कि दिग्विजय कन्याकुमारी में पदयात्रा की शुरुआत से ही इसमें शामिल हैं और लगातार पैदल चल रहे हैं. बस बीच में वह पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के नामांकन प्रकिया के लिए दिल्ली गए थे. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पहले अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक थे, लेकिन बाद में उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे का समर्थन किया.