जयपुर, 28 मई केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने राज्य की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को पूछा कि राज्य में अगर जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं तो कौन सुरक्षित है?
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “भरतपुर में बृहस्पतिवार रात सांसद रंजीता कोली पर हमले की घटना की भाजपा कड़े शब्दों में निंदा करती है और राजस्थान सरकार से सवाल करती है कि जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं तो फिर प्रदेश में कौन सुरक्षित है?'
पुलिस के अनुसार भरतपुर की सांसद कोली के वाहन पर अज्ञात लोगों ने सरिए व ईंटों से हमला किया।
मेघवाल ने इसका जिक्र करते हुए कहा राज्य में सरकार का इकबाल खत्म होता नजर आ रहा है।
पिछले दिनों राजधानी जयपुर में गर्भवती महिला के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर कहा मेघवाल ने कहा, ‘‘यह सरकार कानून-व्यवस्था में पूर्णतया विफल है, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गये, दलितों पर अत्याचार बढ़ गये, अनुसूचित जनजाति के लोगों पर अत्याचार बढ़ गये और कानून-व्यवस्था संभालने वाले जो लोग हैं उनकी भी ये रक्षा नहीं कर पा रही है।’’
इस अवसर पर सांसद जसकौर मीणा ने कहा, “राजस्थान की सरकार, ये अंधी बहरी सरकार है।” उन्होंने दावा किया कि इस सरकार के कार्यकाल में राज्य में महिला अत्याचारों में 65 प्रतिशत बढोतरी हुई है।
विधायक अनीता भदेल ने राज्य सरकार पर कोरोना प्रबंधन में विफल रहने का आरोप लगाया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)