पहले बल्ले से जौहर दिखाकर 45 गेंद में 62 रन बनाने वाले ब्रॉड ने पहले ही ओवर में क्रेग ब्रेथवेट का विकेट लिया । इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल (32) को आउट किया । शाइ होप (17) को जेम्स एंडरसन ने पवेलियन भेजा ।
वेस्टइंडीज टीम अभी भी 310 रन पीछे है । शामार ब्रूक्स चार रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि रोस्टन चेस ने अभी खाता नहीं खोला है ।
यह भी पढ़े | Coronavirus: डेट्रायट मैराथन कोविड-19 के कारण हुई रद्द.
इससे पहले कल के स्कोर चार विकेट पर 258 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने लगातार चार ओवरों में एक एक विकेट गंवाया और एक समय स्कोर आठ विकेट पर 280 रन हो गया । ओली पोप अपने कल के स्कोर 91 रन में कोई इजाफा नहीं कर सके और शतक से वंचित रह गए ।
उन्हें शेनोन गैब्रियल की गेंद पर स्लिप में जीवनदान मिला लेकिन इसी तेज गेंदबाज ने अगले ओवर में उन्हें आउट किया ।
यह भी पढ़े | हार्दिक पांड्या ने पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, जल्द घर आने वाला है नन्हा मेहमान.
क्रिस वोक्स (1) ने बाहर जाती गेंद से छेड़खानी की और तेज गेंदबाज केमार रोच को उनका 200वां टेस्ट विकेट मिला । अपने कल के स्कोर 56 रन से आगे खेलते हुए जोस बटलर 67 रन बनाकर गैब्रियल की गेंद पर दूसरी स्लिप में जैसन होल्डर को कैच दे बैठे । होल्डर ने रोच की गेंद पर जोफ्रा आर्चर (3) का भी कैच लपका ।
रोच ने 72 रन देकर चार विकेट लिये ।
ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिये एक छोर संभाले रखा था । उन्होंने तेजी से रन बनाते हुए 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया । इंग्लैंड के लिये सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह संयुक्त तीसरे स्थान पर आ गए ।
ब्रॉड की 45 गेंद में 62 रन की पारी का अंत डीप में स्वीप शॉट लगाने के चक्का में हुआ । उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाने के साथ डोम बेस के साथ उपयोगी 76 रन जोड़े ।
बेस 18 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि एंडरसन आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे जिन्होंने 11 रन बनाये । इंग्लैंड ने पहले सत्र में 111 रन जोड़े ।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY