ENG vs WI 2nd T20 2023: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 10 रन से हराया, टी20 श्रृंखला में 2-0 से बनाई बढ़त
West Indies Team (Photo Credit: ICC)

इंग्लैंड ने टॉस जीत कर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और जल्द ही उसका स्कोर 4 विकेट पर 54 रन कर दिया. सलामी बल्लेबाज किंग ने ऐसे में 52 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाए जबकि कप्तान रोवमैन पावेल ने 28 गेंद पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 50 रन बनाए जिससे वेस्टइंडीज ने 7 विकेट पर 176 रन का चुनौती पूर्ण स्कोर खड़ा किया. यह भी पढ़ें: MS Dhoni's Jersey Retired: एमएस धोनी की जर्सी रिटायर करेगा बीसीसीआई, माही के संन्यास से एक युग का अंत

पावेल ने सैम कुरेन के एक ओवर में चार छक्के और एक चौका जड़ा. किंग ने अपनी पारी में आठ चौके और पांच छक्के लगाए. इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद और टाइमल मिल्स ने दो-दो विकेट लिए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 7 विकेट पर 166 रन ही बना पाई. उसकी तरफ सैम कुरेन ने सर्वाधिक 50 रन का योगदान दिया. वेस्टइंडीज की तरफ से जोसेफ ने 39 रन देकर तीन और अकील हुसैन ने 24 रन देकर दो विकेट लिए.

ऑलराउंडर आंद्रे रसेल काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 66 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. इंग्लैंड को अंतिम ओवर में 28 रन की जरूरत थी और उसने रसेल के इस ओवर में 17 रन बनाए.

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)