West Bengal Violence During Elections: पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में हिंसा की परंपरा रही है जो शनिवार को मतदान के दौरान भी बरकरार दिखी जहां 15 लोगों की जान चली गई और इस तरह चुनाव की घोषणा के बाद एक महीने में हिंसा में कुल 35 लोगों की जान जा चुकी है.
हालांकि पिछले पंचायत चुनावों की तुलना में यह आंकड़ा अपेक्षाकृत कम है. 2003 के पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा में 76 लोगों की मौत हुई थी और अकेले 40 लोग मतदान वाले दिन मारे गये थे. केंद्रीय बलों की निगरानी में 2013 में हुए पंचायत चुनाव में हिंसा में 39 लोगों की जान चली गयी थी. राज्य पुलिस की निगरानी में हुए पिछले पंचायत चुनाव में 30 लोग मारे गये थे. बंगाल पंचायत चुनाव में भारी हिंसा, अब तक 15 मर्डर, फायरिंग-बमबारी और बूथ कैप्चरिंग से दहला राज्य
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को हुई हिंसा में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के आठ और भाजपा, माकपा, कांग्रेस तथा आईएसएफ के एक-एक कार्यकर्ता की मृत्यु हो गयी.
#WATCH | Miscreants set Police vehicle on fire in Murshidabad, West Bengal. #WestBengalPanchayatElections2023 pic.twitter.com/1iMZDT2xav
— ANI (@ANI) July 8, 2023
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ‘‘हम हिंसा की किसी भी घटना या मौत की निंदा करते हैं. लेकिन सच यह है कि चुनाव राज्य के अधिकतर हिस्सों में कुल मिलाकर शांतिपूर्ण हुए हैं, जिसकी मीडिया और विपक्ष बात नहीं कर रहे.’’
VIDEO | West Bengal panchayat elections: People pour water on ballot boxes in Sindrani. pic.twitter.com/OQwu3uVgX9
— Press Trust of India (@PTI_News) July 8, 2023
उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों की तुलना में, इस साल के पंचायत चुनावों में हिंसा की कम घटनाएं हुई हैं और कहा कि ‘‘हिंसा और मौत की घटनाओं में भारी कमी आई है.’’ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस न तो चुनावों में भरोसा करती है और ना ही लोकतंत्र में और इसलिए वे राज्य में आतंक का शासन चला रहे हैं.’’
Video of person running with a ballot box during West Bengal Panchayat poll goes viral pic.twitter.com/nrzKKMY9qi
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) July 8, 2023
पश्चिम बंगाल में चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों के बीच झड़प और प्रतिद्वंद्वियों पर घातक हमलों की घटनाएं सामान्य हैं. इससे राज्य में राजनीति और हिंसा के बीच गहरे संबंध होने की बात सामने आती है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)