West Bengal Panchayat Election 2023 Violence: पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जारी मतदान के बीच हिंसा में अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. मारे गए लोगों में 6 टीएमसी के सदस्य हैं. वहीं, बीजेपी, सीपीआई (एम), कांग्रेस और आईएसएफ के एक-एक कार्यकर्ता की मौत हुई है. राज्य से चुनाव के दौरान जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो हैरान करने वाली हैं और सिस्टम पर भी कई सवाल खड़े करती हैं. कहीं पर बैलेट पेपर और बैलेट बॉक्स जलाए जा रहे हैं जो कहीं पर वोटरों को भगाया जा रहा है.
BREAKING: 15 people killed in clashes over local elections in
🇮🇳 West Bengal, India
— The Spectator Index (@spectatorindex) July 8, 2023
कई जगहों पर आगजनी, हिंसा, गोलाबारी और बमबारी की कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं. कूचबिहार में मतदान केंद्र में सामान छीनकर आग लगा दी गई. तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार ने बीजेपी नेताओं पर हमले का आरोप लगाया है. वहीं टीएमसी बीजेपी और सीपीएम पर आरोप लगा रही है. राज्य में भर में वोटिंग से पहले हिंसा का दौर जारी है. पंचायत चुनाव खून से रंगा नजर आ रहा है. मालदा जिले में भारी बम विस्फोट की खबर है. ये भी पढ़ें- WB Panchayat Elections 2023: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी, वोटिंग से पहले हिंसा में कई लोगों की मौत
Video of person running with a ballot box during West Bengal Panchayat poll goes viral pic.twitter.com/nrzKKMY9qi
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) July 8, 2023
आज जो तस्वीरें बंगाल से आ रही हैं वो डरावनी है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यहां हिंसा करने की पूरी आजादी दी गई. केंद्रीय बल की मौजूदगी के बावजूद हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं.
"Democracy Murdered: Ballot Box Set Ablaze in West Bengal".#WestBengal @INCIndia @kharge @RahulGandhi @INCWestBengal @adhirrcinc @Allavaru @srinivasiyc @PatelNadeem @IYC pic.twitter.com/ELV9mPJfld
— WB Youth Congress (@IYCWestBengal) July 8, 2023
पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ. वोटिंग के माध्यम से 5.67 करोड़ लोग लगभग 2.06 लाख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 1 बजे तक 36.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.