WB Panchayat Elections 2023: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी, वोटिंग से पहले हिंसा में कई लोगों की मौत
WB Panchayat Elections 2023 (Photo Credit: ANI)

कोलकाता, आठ जुलाई: पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को मतदान जारी है और राज्य में चुनाव संबंधी हिंसा में अब तक कई लोग मारे गए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और 5.67 करोड़ लोग लगभग 2.06 लाख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. यह भी पढें: WB Panchayat Elections 2023: पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी, सुरक्षा के कड़े इंतेजाम- Video

अधिकारियों के मुताबिक, कूचबिहार जिले के फलीमारी ग्राम पंचायत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मतदान एजेंट माधव बिस्वास की कथित तौर पर हत्या कर दी गई.भाजपा ने आरोप लगाया कि जब बिस्वास ने मतदान केंद्र में प्रवेश करने की कोशिश की, तो तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के समर्थकों ने उन्हें रोका और विवाद बढ़ने पर उन्होंने बिस्वास की हत्या कर दी. तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों से इनकार किया है.

पुलिस के अनुसार, उत्तरी 24 परगना जिले के कदंबगाची इलाके में देर रात एक निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थक को पीट-पीटकर मार डाला गया. मृतक की पहचान 41 वर्षीय अब्दुल्ला के रूप में हुई है. पुलिस अधीक्षक भास्कर मुखर्जी ने कहा कि सुबह एक स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान अब्दुल्ला की मौत हो गई.

हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने तड़के ताकी रोड को जाम कर दिया, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया. मुर्शिदाबाद जिले के कापासडांगा इलाके में देर रात चुनाव संबंधी हिंसा में एक टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान बाबर अली के रूप में हुई है.

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर और खारग्राम में उसके दो कार्यकर्ता और कूचबिहार जिले के तूफानगंज में एक अन्य कार्यकर्ता मारा गया. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने सवाल किया, ‘‘मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ, लेकिन कांग्रेस, भाजपा और माकपा (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) कल रात से तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं. रेजीनगर, तूफानगंज और खारग्राम में हमारे तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है और डोमकल में हमारे दो कार्यकर्ता घायल हुए हैं. कहां हैं केंद्रीय बल?’’

पुलिस ने कहा कि मालदा जिले में कांग्रेस समर्थकों के साथ झड़प में एक टीएमसी नेता के भाई की मौत हो गई. एक अधिकारी के मुताबिक, यह घटना मानिकचक थाना क्षेत्र के जिशारतटोला में हुई. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान मालेक शेख के रूप में हुई है. तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नादिया जिले के नारायणपुर इलाके में पार्टी के एक उम्मीदवार के पति को माकपा समर्थकों ने गोली मार दी। हालांकि, विपक्षी दल ने इस आरोप से इनकार किया है.

मतपेटियां लूटने की कोशिश और मतदाताओं पर हमले के आरोप सभी पार्टियों की ओर से लगाए गए. राज्य के अन्य हिस्सों से भी झड़प की खबरें आईं. माकपा के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम ने मैदान में रखी खुली मतपेटियों का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मतदान खत्म हो गया है. एक मतदान केंद्र में मतपत्रों, मतपेटियों की स्थिति. वैसे यह तस्वीर डायमंड हार्बर की है.’’

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि कूचबिहार जिले के एक बूथ पर मतपेटियों में आग लगा दी गई और चुनाव अधिकारी मौके से भाग गए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)