Bihar: सीएम नितीश कुमार का बड़ा बयान, कहा- हमें एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए
सीएम नीतीश कुमार (Photo Credits ANI)

पटना: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने देश के कुछ हिस्सों और राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) इलाके में दो समुदायों के बीच हाल में हुई झड़पों की सोमवार को निंदा की. कुमार ने कहा, ‘‘हमें एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं.’’ ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी इलाके और देश के कुछ अन्य हिस्सों में दो समुदायों के लोगों के बीच हाल में हुई झड़पों के बारे पूछे गये एक सवाल के जवाब में कुमार ने कहा, ‘‘जब से हमें काम करने का मौका मिला है तभी से ही आपस में किसी तरह का विवाद न हो, इसे लेकर हम लोग काम करते रहे हैं.’’

उन्होंने कहा कि जब किसी समुदाय, धर्म के त्योहार का अवसर आता है तो प्रशासन पूरी तौर पर सतर्क रहता है ताकि कोई गड़बड़ी न कर सके. उन्होंने कहा, ‘‘हम लोग चाहते हैं कि सभी लोगों में आपस में प्रेम और भाईचारे का भाव रहना चाहिए.’’

कुमार ने कहा, ‘‘सभी लोग अपने-अपने धर्म का पालन कीजिए. इसको लेकर कहीं कोई रोक नहीं है. अगर आप सचमुच पूजा में विश्वास करते हैं तो ठीक से पूजा कीजिये. एक-दूसरे से झगड़ा करने का, पूजा करने से कोई संबंध नहीं है.’’

उन्होंने बिहार के बारे में कहा, ‘‘यहां पर ऐसा कुछ नहीं है लेकिन कुछ न कुछ तो इधर-उधर होता ही रहता है. यहां पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. इसके लिए ज्यादा चिंता मत करिए. हम लोग सभी की इज्जत करते हैं, हम लोग किसी को अपमानित नहीं करते हैं.’’

बिहार के मंत्री एवं भाजपा नेता जनक राम की मस्जिदों में अज़ान के दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर देशव्यापी प्रतिबंध लगाये जाने संबंधी मांग के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप लोग जानकारी दीजिएगा तो हम उनसे तुरंत पूछ लेंगे. हमारे पास कहीं से कोई जानकारी मिलती है तो तत्काल पूछ लेते हैं. ऐसा कुछ नहीं है, कोई भूल से कुछ बोल दिया हो तो उसकी बात अलग है.’’

जाने-माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस से जुड़ने की संभावना के बारे में पूछे गये एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘सभी को अपना अधिकार है, राजनैतिक रूप से कोई क्या करना चाहता है, ये उसका अपना अधिकार है. हमसे उनका व्यक्तिगत संबंध रहा है और है भी. वह सबसे पहले भाजपा के साथ थे. फिर हम लोगों के साथ काम किया. अब कहीं और कर रहे हैं, यह उनकी अपनी इच्छा है.’’

राज्य की बोचहां विधानसभा सीट के हाल में संपन्न उपचुनाव के नतीजे के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा, ‘‘एक जगह उपचुनाव में हम लोगों की हार हो गई तो ये कोई खास बात नहीं है. इससे पहले दो उपचुनाव हम लोग भी जीते हैं. यह कोई आम चुनाव नहीं था.’’

उन्होंने कहा, ‘‘जनता मालिक है, उसका जिसे मन करे, उसे वोट दे. इस पर हम कभी टिप्पणी नहीं करते हैं.’’ इस उपचुनाव में उनकी सहयोगी पार्टी भाजपा के उम्मीदवार विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी के हाथों पराजित हो गए थे.

देश में कोरोना के मामले में हो रही वृद्धि के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण की दर काफी नीचे आ गई है लेकिन अगर फिर भी कहीं मामले बढ़ रहे है तो उसके लिए सतर्क रहने की जरूरत है. ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम के दौरान आज कुमार ने 106 फरियादियों से मुलाकात की और उनके मामलों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)