खेल की खबरें | हमें शुरुआती 10 ओवरों में लापरवाही से बचने की जरूरत थी: संगकारा

अबुधाबी, 25 सितंबर राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 33 रन की हार के लिए पहले 10 ओवरों में अपनी बल्लेबाजी इकाई के ‘लापरवाह’ रवैये को जिम्मेदार ठहराया।

टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का चयन करते हुए राजस्थान ने दिल्ली को छह विकेट पर 154 के छोटे स्कोर तक सीमित कर दिया, लेकिन टीम 10.2 ओवर में 4 विकेट पर 48 रन बनाने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर सिर्फ 121 रन ही बना सकी।

संगाकारा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘दिल्ली कैपिटल्स को 154 रन पर रोकना शानदार था, हम बल्लेबाजी में शुरुआती 10 ओवरों में लापरवाही नहीं करने की जरूरत थी। दुर्भाग्य से दिल्ली ने हमारे खिलाफ चतुराई से गेंदबाजी की और उन्हें जवाब देने में विफल रहे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए, मैं निचले मध्यक्रम के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करूंगा। उन्होंने हमें आईपीएल के पहले चरण मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है। मुझे यकीन है, जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, वे लय में आएंगे।’’

कप्तान संजू सैमसन ने 53 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से समर्थन नहीं मिला।

संगकारा ने कहा, ‘‘ हमारे पास जैसी बल्लेबाजी है उससे 154 रन के लक्ष्य को हासिल किया जाना चाहिये थे। हम आज के दिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।’’

संगकारा ने इविन लुईस और क्रिस मौरिस की चोटिल होने पर अफसोस जताया जिससे उन्हें अंतिम एकादश में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

श्रीलंका के इस पूर्व महान खिलाड़ी ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें कुछ चोट की चिंता थी जिसका मतलब था कि (इविन) लुईस और (क्रिस) मौरिस नहीं खेले, लेकिन यह सिर्फ अस्थायी है और हमारे पास विकल्प हैं।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या कप्तान सैमसन को अपनी पारी के शुरुआत में ही आक्रामक रूख अपनाना चाहिये था तो संगकारा ने कहा, ‘‘यह कप्तान के लिए कठिन परिस्थिति थी। वह इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। हमारी टीम के किसी बल्लेबाज को उनके साथ खड़े रहने की जरूरत थी लेकिन दुर्भाग्य से नियमित रूप से विकेट गिरते रहे। इससे संजू को खुल कर खेलने का मौका नहीं मिला।’’

संगकारा ने दिल्ली के गेंदबाजों को श्रेय दिया कि उन्होंने सैमसन को शुरुआत में खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)