हमें पौधों को लगाना, बचाना और इनके जरिये पर्यावरण को संरक्षित करना है: मुख्यमंत्री योगी
Credit -ANI

लखनऊ, 20 जुलाई : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि हम पौधारोपण महाअभियान के तहत 36.50 करोड़ पौधे लगाने का रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, “हमें पौधों को लगाना, बचाना और इनके जरिये पर्यावरण को संरक्षित करना है.” मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर देशवासियों से ‘एक पेड़ मां के नाम लगाने’ का आह्वान किया था. उन्होंने कहा, “पर्यावरणविद् चिंतित हैं कि ग्लोबल वॉर्मिंग सृष्टि के लिए नया संकट खड़ा करने जा रही है. यह संकट मनुष्य के स्वार्थ का नतीजा है, इसलिए इसे नियंत्रित करने की जिम्मेदारी भी मनुष्य पर ही होनी चाहिए.”

योगी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में पौधारोपण महाअभियान के तहत ‘एक पेड़ मां के नाम लगाने’ का गौरव लगभग हर परिवार को मिलने जा रहा है उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश की कुल आबादी 25 करोड़ है और हम 36.50 करोड़ पौधे लगाकर रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं. हम आज एक दिन के भीतर प्रदेश में हर मातृशक्ति के नाम पर तीन-तीन पेड़ लगने जा रहे हैं. सुबह से अब तक लगभग 12 करोड़ पौधे रोपे जा चुके हैं. हमें पौधों को लगाना, बचाना और इनके जरिये पर्यावरण को संरक्षित करना है. यह भी पढ़ें : UP के नेम प्लेट विवाद पर सोनू सूद और कंगना कंगना रनौत के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग, जानें क्या है मामला

एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शनिवार को उत्तर प्रदेश में पौधारोपण महाअभियान का शुभारंभ हुआ, जिसके तहत एक दिन में 36.50 करोड़ पौधे लगाए गए.. योगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ को समर्पित ‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान-2024’ के तहत पौधा लगाया.