खेल की खबरें | हम अपने खिलाड़ियों का साथ नहीं छोड़ते : सीएसके कोच फ्लेमिंग

दुबई , पांच अक्टूबर चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि खराब नतीजों के बावजूद उनकी टीम ने अपने खिलाड़ियों पर भरोसा कायम रखा और आस्ट्रेलियाई हरफनमौला शेन वॉटसन का फार्म इसका उदाहरण है कि उनका फैसला सही था ।

सलामी बल्लेबाजी वॉटसन ने पांचवें मैच में 53 गेंद में 83 रन बनाये जिसकी मदद से चेन्नई ने हार की हैट्रिक के बाद रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब को दस विकेट से हराया ।

यह भी पढ़े | Mumbai: आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने के आरोप में तीन गिरफ्तार.

फ्लेमिंग ने मैच के बाद आनलाइन प्रतिक्रिया में कहा ,‘‘इससे मदद मिलती है क्योंकि खिलाड़ियों को पता होता है कि उन्हें और मौके मिलेंगे । हम टीम में बदलाव की बजाय अपनी कमियों को ठीक करने में भरोसा करते हैं । आपको यह भी पता नहीं होता कि बदलाव कारगर होगा भी या नहीं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम सुधार की कोशिश करते हैं और खिलाड़ी सही होने पर हम उनका दूर तक साथ देते हैं ।’’

यह भी पढ़े | KXIP vs CSK 18th IPL Match 2020: शेन वाटसन और फाफ डू प्लेसिस की नाबाद हाफ सेंचुरी, चेन्नई ने पंजाब को 10 विकेट से रौंदा.

यह पूछने पर कि वॉटसन ने खराब फार्म से उबरने के लिये क्या किया, फ्लेमिंग ने कहा, ‘ कुछ नहीं ।’

उन्होंने कहा ,‘‘ अनुभवी खिलाड़ी की यही ताकत होती है ।अगर वह नेट्स पर खराब फार्म में होता तो समस्या थी लेकिन वह अच्छा खेल रहा था । यह समय की बात होती है । उसका फार्म हमारे लिये बहुत अहम है ।’’

दस विकेट से जीत के बावजूद कोच ने कहा कि उनकी टीम सर्वश्रेष्ठ फार्म में नहीं है । उन्होंने कहा ,‘‘ इस तरह के प्रदर्शन से बहुत कुछ ढक जाता है लेकिन हम सर्वश्रेष्ठ फार्म में नहीं है । फाफ अच्छा खेल रहा था और अब वॉटसन भी फार्म में लौटा है ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)