हम एकजुट हैं, मामूली मतभेद हल कर लिए जाएंगे : कांग्रेस नेता भट्टल
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

चंडीगढ़, 28 अगस्त : कांग्रेस की पंजाब इकाई में चल रही खींचतान के बीच पार्टी की वरिष्ठ नेता राजिंदर कौर भट्टल ने कहा कि सभी एकजुट हैं और मामूली मतभेदों को हल कर लिया जाएगा. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) शुक्रवार को भट्टल के आवास पर आए थे और कांग्रेस नेता ने इसे ‘‘शिष्टाचार भेंट’’ बताया. कभी सिंह की नापसंद रहीं भट्टल के आवास का उनका दौरा तब हुआ है जब एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के करीब 55 विधायकों और आठ सांसदों से रात्रिभोज पर मुलाकात की. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पार्टी की प्रदेश इकाई में घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर भट्टल ने कहा, ‘‘हम सभी एकजुट हैं...मामूली मतभेदों को हल कर लिया जाएगा...हम सभी को आगामी चुनावों में पार्टी की जीत के लिए काम करना है.’’

गौरतलब है कि पार्टी नेतृत्व ने कुछ हफ्तों पहले अमरिंदर सिंह के विरोध को नजरअंदाज करते हुए क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस प्रमुख बनाया था. लेकिन अभी तक प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी खत्म नहीं हुई है. बहरहाल भट्टल ने बृहस्पतिवार को अमृतसर में व्यापारियों और उद्योगपतियों के साथ सिद्धू की बैठक के दौरान उनकी टिप्पणियों पर कोई प्रतिक्रिया करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अभी तक पता नहीं है कि उन्होंने क्या कहा है.’’ यह भी पढ़ें : Neeraj Chopra Stadium: भारतीय सेना ने पुणे में नीरज चोपड़ा के नाम पर रखा स्टेडियम का नाम

सिद्धू ने पार्टी नेतृत्व से कहा था कि उन्हें फैसले लेने की आजादी दी जाए, नहीं तो वह मुंहतोड़ जवाब देंगे. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने शनिवार को ट्वीटर पर सिद्धू की टिप्पणी पर तीखा हमला किया. उन्होंने अमृतसर में टिप्पणियां करते हुए पंजाब के नए कांग्रेस प्रमुख की छोटी-सी वीडियो क्लिप पोस्ट की. एक मशहूर कवि की पंक्तियों के हवाले से तिवारी ने कहा, ‘‘हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती.’’