नयी दिल्ली, सात जनवरी आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस आधिकारिक आवास का दौरा करने के लिए मीडिया को आमंत्रित किया, जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया है कि पार्टी प्रमुख के वहां रहने के दौरान उसे ‘शीश महल’ में बदल दिया गया।
‘शीश महल’ मुद्दे पर भाजपा के आरोपों को चुनौती देते हुए सिंह ने उसके नेताओं से कहा कि वे बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे मीडिया के साथ मुख्यमंत्री आवास पर आएं और अपने दावों को साबित करें।
उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, 2,700 करोड़ रुपये के ‘राजमहल’ में रहते हैं और भाजपा को खुली चुनौती दी कि वो भी इसी तरह मीडिया से उसका दौरा करवाएं।
राज्यसभा सदस्य ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री से लेकर उनकी पार्टी के सदस्य तक पूरी भाजपा ‘शीश महल’ को लेकर दुष्प्रचार अभियान चला रही है।
केजरीवाल 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले में रहते थे। इसके नवीनीकरण में कथित अनियमितताएं और इसमें महंगी साज-सज्जा और घरेलू सामान मौजूद होने के आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी इसे ‘शीश महल’ बताते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधती रही है।
केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के बाद पिछले साल अक्टूबर में यह बंगला खाली कर दिया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)