एक विचित्र घटना में 17 साल पहले मृत घोषित किए गए एक व्यक्ति को झांसी में जीवित पाया गया है. लापता व्यक्ति के चाचा और भाईयों सहित चार लोगों ने कथित हत्या के लिए जेल की सजा भी काटी है. चाचा की अब मौत हो चुकी है, जबकि तीन भाई जमानत पर बाहर हैं. मौत और जीवन का यह रहस्यमय मामला तब सामने आया जब झांसी पुलिस को एक व्यक्ति मिला जो बिहार पुलिस के रिकॉर्ड में "मृत" के रूप में दर्ज था...
...