देश

⚡हत्या के 17 साल बाद व्यक्ति झांसी में मिला जिंदा, 4 दोषियों को जेल की सज़ा

By Snehlata Chaurasia

एक विचित्र घटना में 17 साल पहले मृत घोषित किए गए एक व्यक्ति को झांसी में जीवित पाया गया है. लापता व्यक्ति के चाचा और भाईयों सहित चार लोगों ने कथित हत्या के लिए जेल की सजा भी काटी है. चाचा की अब मौत हो चुकी है, जबकि तीन भाई जमानत पर बाहर हैं. मौत और जीवन का यह रहस्यमय मामला तब सामने आया जब झांसी पुलिस को एक व्यक्ति मिला जो बिहार पुलिस के रिकॉर्ड में "मृत" के रूप में दर्ज था...

...

Read Full Story