बेंगलुरु, 12 अगस्त सोमवार को सुबह हुई बारिश के बाद शहर के विभिन्न हिस्सों में जलभराव के साथ ही जगह जगह यातायात जाम लग गया।
यातायात जाम और कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर जाने से शहर के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में विशेष रूप से दफ्तर जाने वाले लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों को असुविधा हुई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नागवारा जंक्शन और हेब्बाल के बीच आउटर रिंग रोड (ओआरआर), इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी रोड पर वीरसंद्रा व होसुर रोड और बन्नेरघट्टा रोड के कुछ हिस्से बुरी तरह प्रभावित हुए।
उन्होंने कहा कि मराठाहल्ली में ओआरआर, कार्तिक नगर और कल्याण नगर, पुत्तेनहल्ली, वरथुर कोडी, पनाथुर मेन रोड पर भारी जलजमाव देखा गया।
उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
अधिकारियों ने कहा कि निचले इलाकों में कुछ घरों और आवासीय इलाकों में पानी घुस गया और कई अंडरपास भी जलमग्न हो गए।
उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने स्थिति का आकलन करने के लिए बारिश प्रभावित कुछ क्षेत्रों का दौरा किया। वह बेंगलुरु विकास मामलों के प्रभारी भी हैं।
उन्होंने कहा, "अगर अपार्टमेंट और घरों में पानी घुस गया है तो इसे ठीक करेंगे। हम चाहते हैं कि भूजल स्तर बढ़े।"
बेंगलुरु दक्षिण के सांसद और भारतीय जनता पार्टी के नेता तेजस्वी सूर्या ने कहा कि सुबह-सुबह कुछ घंटों की बारिश के बाद बेंगलुरु में जलभराव और बाढ़ ने एक बार फिर शहर में नगरपालिका को चलाने वालों की अक्षमता को उजागर कर दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)