उदयपुर, 29 अगस्त भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि आदिवासी नेता और बांसवाड़ा से भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के सांसद राजकुमार रोत जो काम करना चाहते हैं, वह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं।
अग्रवाल ने कहा, "राजकुमार रोत को धीरे-धीरे समझ आ जाएगा कि वह जो करना चाहते हैं, वह कांग्रेस की गोद में बैठकर नहीं होने वाला है। यह काम सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं।"
उन्होंने उदयपुर यात्रा के दौरान पत्रकारों से कहा, "मैं चाहता हूं कि बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत बड़े नेता बनें और अपने क्षेत्र के विकास के लिए मिलकर काम करें। राजस्थान और दिल्ली में हमारी सरकार है। हम सभी को क्षेत्र के विकास के लिए काम करना चाहिए।"
अग्रवाल ने कहा, "आदिवासी लोग अच्छी तरह जानते हैं कि आजादी के 75 साल में अगर किसी ने उन्हें राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से वास्तव में सशक्त बनाया है, तो वह मोदी जी हैं। मुझे यकीन है कि राजकुमार रोत जी इस बात को समझेंगे।"
दो बार विधायक रहे रोत ने लोकसभा चुनाव में बांसवाड़ा सीट पर भाजपा उम्मीदवार और कांग्रेस के पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय को 2.47 लाख मतों के अंतर से हराया था।
अग्रवाल और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ छह सीटों पर होने वाले आगामी उपचुनाव के मद्देनजर उदयपुर दौरे पर हैं। दौसा, झुंझुनूं, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी और सलूम्बर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)