
चंडीगढ़, 9 मार्च : हरियाणा में पानीपत नगर निगम के महापौर और 26 पार्षदों के चुनाव के लिए रविवार को मतदान जारी है. अपराह्न तीन बजे तक चार लाख से अधिक पात्र मतदाताओं में से लगभग 35 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कुल 365 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा. अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुचारू रूप से जारी है और अपराह्ल तीन बजे तक 35 प्रतिशत मतदान हुआ.
पानीपत नगर निगम में महापौर पद के लिए चार उम्मीदवार और 26 पार्षद पदों के लिए 103 उम्मीदवार मैदान में हैं. इससे पहले दो मार्च को सात नगर निगमों - गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल और यमुनानगर के महापौर तथा वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ था. अंबाला और सोनीपत में महापौर पदों के लिए उपचुनाव तथा 21 नगर निगम समितियों में अध्यक्षों और वार्ड सदस्यों के चुनाव भी दो मार्च को हुए थे. मतों की गिनती 12 मार्च को होगी और पानीपत समेत सभी नगर निकायों के नतीजे उसी दिन घोषित किए जाएंगे. यह भी पढ़ें : Samruddhi Mahamarg: समृद्धि महामार्ग पर 22 जगहों पर बनेंगे टॉयलेट, 60 से 65 किलोमीटर पर होंगे शुरू, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाल ही में भरोसा जताया था कि भाजपा नगर निगम चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि ‘‘ट्रिपल इंजन’’ सरकार बनने के बाद काम तीन गुना तेजी से होगा. कांग्रेस ने भी मतदाताओं से पार्टी उम्मीदवारों को पूर्ण बहुमत से जिताने की अपील की. हरियाणा में 10 साल से अधिक समय से सत्ता से दूर कांग्रेस नगर निगम चुनावों में अपनी चुनावी किस्मत बदलने की कोशिश कर रही है.