बहराइच (उत्तर प्रदेश), 24 मई उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के हरदी क्षेत्र में सोमवार को सगे भाइयों के बीच विवाद को निपटाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर एक दारोगा समेत दो पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया कि हरदी थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव निवासी सगे भाई मालती प्रसाद, भगवती व पारस के बीच सम्पत्ति को लेकर विवाद था तथा इसी परिवार में आज शादी थी और बारात जाने की तैयारी हो रही थी।
कुमार ने बताया कि शादी में जा रहे कुछ लोगों ने शराब पी हुई थी और इसी बीच सम्पत्ति विवाद को लेकर आपस में कहासुनी और मारपीट शुरू हो गयी।
उन्होंने कहा कि खबर मिलने पर पुलिस पहुंची तो नशे में धुत कुछ लोगों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया जिसके बाद थाने से बल के साथ थाना प्रभारी पहुंचे तब जाकर स्थिति काबू में आ सकी।
ग्रामीणों के हमले में दारोगा संतोष बाजपेई और कांस्टेबल पंकज तिवारी घायल हुए हैं। आपसी झगड़े में दो ग्रामीणों को भी चोटें आई हैं। सभी घायलों का पास के सरकारी अस्पताल में उपचार कराया गया है।
कुमार ने बताया कि पुलिस पर हमलावर छह ग्रामीणों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)