तिरुवनंतपुरम, 10 फरवरी : केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीशन ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनकी केरल के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर आड़े हाथ लिया. योगी आदित्यनाथ ने केरल के खिलाफ कथित टिप्पणी राज्य में चुनाव से पहले की है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ट्विटर पर जारी एक वीडियो संदेश में मतादाताओं को संदेश देते हुए योगी आदित्यनाथ ने आगाह किया कि अगर उन्होंने गलती की तो उत्तर प्रदेश जल्द, ‘‘कश्मीर, बंगाल या केरल ’’ बन सकता है. योगी आदित्यानाथ पर हमला करते हुए माकपा के वरिष्ठ नेता विजयन ने कहा कि अगर उत्तर भारत का राज्य उत्तर प्रदेश केरल की तरह विकास करता तो अधिक शांति और बेहतर जीवन के हालात होते.
केरल के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘अगर यूपी केरल जैसा हो जाता है, जिसका डर योगी आदित्यनाथ को है, तो देश की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा, समाज कल्याण, उच्च जीवन स्तर और सौहार्दपूर्ण समाज को यूपी में स्थापित किया जा सकेगा जहां जाति और धर्म के नाम पर लोगों की हत्या नहीं होगी. यूपी की जनता यही चाहती है.’’ उन्होंने ट्वीट के साथ अपने उत्तर प्रदेश के समकक्ष को टैग भी किया है. योगी आदित्यनाथ को उनकी टिप्पणी के लिए आड़े हाथ लेते हुए सतीशन ने उत्तर प्रदेश के लोगों से आह्वान किया कि वे मध्यकालीन कट्टरता के बजाय बहुलवादी, सौहार्द्रपूर्ण और समावेशी विकास को चुनें. कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘प्रिय उत्तरप्रदेश, केरल की तरह मतदान करें. मध्यकालीन कट्टरता के बजाय बहुलवादी, सौहार्द्रपूर्ण और समावेशी विकास को चुनें. केरलवासी, बंगाली और कश्मीरी भी भारतीय हैं.’’ यह भी पढ़ें : Hijab Controversy: कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा- मामले के निपटारे तक धार्मिक पोशाक पहनने पर जोर न दें छात्र, स्कूल-कॉलेज खोलने का निर्देश
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले योगी ने अपने टि्वटर हैंडल के जरिये साझा किए गए एक वीडियो में कहा ‘‘आज मुझे कोई चिंता है तो केवल एक है कि पिछले पांच वर्षों के दौरान प्रदेश में जिन-जिन दंगाइयों और आतताइयों पर अंकुश लगा है, वे सब मचल रहे हैं. आतंकी बार-बार धमका रहे हैं कि एक बार सरकार आने दीजिए. आप सावधान रहिए. आप चूके, तो पांच साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा और इस बार उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी.’’