गाजियाबाद, 22 अगस्त उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह बलात्कार का आरोप लगाती देखी जा सकती है। वीडियो की जांच में जुटी पुलिस ने एक दिन बाद बृहस्पतिवार को दावा किया कि महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और उसके आरोप ‘‘झूठे’’ हैं।
पुलिस के अनुसार वेव सिटी थानाक्षेत्र में बुधवार की शाम एक महिला सड़क के किनारे बैठी थी और उसके कपड़े फटे हुए थे, तभी कुछ राहगीरों ने उसका वीडियो बना लिया। पुलिस के अनुसार वीडियो में महिला दावा करती दिख रही है कि उसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने सड़क किनारे झाड़ियों के पीछे खींच लिया और उसके साथ मारपीट और बलात्कार किया।
यह वीडियो सोशल मीडिया मंच पर सामने आया।
सहायक पुलिस आयुक्त (वेव सिटी) पूनम मिश्रा ने बताया कि महिला को पुलिस टीम ने मौके से हटाया और उसके परिवार के सदस्यों को भी बुलवाया।
उन्होंने बताया, ''उस महिला के भाई ने हमें बताया कि उसकी बहन का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और उसका इलाज किया जा रहा है। वह बिना सोचे-समझे किसी पर भी आरोप लगा देती है। वीडियो में वह अपने साथ जिस घटना का आरोप लगा रही है, वह कभी हुई ही नहीं है।''
सहायक पुलिस आयुक्त के मुताबिक महिला के भाई और परिवार के अन्य सदस्यों ने पुलिस को बताया कि वह कई बार बिना बताये घर से निकल चुकी है। मिश्रा ने बताया कि परिवार के अनुसार इस दौरान महिला हरिद्वार, रुड़की और टिहरी तक पहुंच गयी, कुछ दिन पहले टिहरी की पुलिस ने उसे वापस गाजियाबाद पहुंचाया था।
उन्होंने बताया कि महिला को उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)