देश की खबरें | सोशल मीडिया पर साझा की जा रही आप नेता ओझा की सिसोदिया के खिलाफ टिप्पणी वाली वीडियो क्लिप 'एडिटेड'

वीडियो में कथित तौर पर पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार ओझा को मीडिया के इस सवाल कि सिसोदिया पहले यहां से जीत के बावजूद पटपड़गंज सीट से चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं के जवाब में यह टिप्पणी करते हुए देखा जा सकता है।

पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में पता चला कि वायरल वीडियो 'एडिटेड' है। अवध ओझा और पत्रकार के बीच हुई बातचीत के दो अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर यूजर्स इसे गलत संदर्भ में शेयर कर रहे हैं।

इस बार आम आदमी पार्टी ने पटपड़गंज सीट से तीन बार के विधायक मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से टिकट दिया है, जबकि अवध ओझा पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ेंगे।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने 12 जनवरी को वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “पटपड़गंज से आप-दा के प्रत्याशी अवध ओझा का कहना है कि शराब घोटाले में जेल गए शराब मंत्री मनीष सिसोदिया जंगपुरा इसलिए भाग गए क्योंकि वे डरपोक हैं और उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए। वैसे अवध ओझा ठीक ही कह रहे हैं। जेल से बाहर आने के बाद सिसोदिया के चेहरे का रंग भी उड़ गया है।”

इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स समान दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

वायरल वीडियो की सच्चाई पता करने के लिए फैक्ट चेक डेस्क ने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान डेस्क को ‘एनडीटीवी न्यूज’ की वेबसाइट पर 8 जनवरी 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में पूरा साक्षात्कार मिला।

डेस्क ने वीडियो देखा और पाया कि ओझा का मुहावरा, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था और सिसोदिया से जोड़ा गया था, वास्तव में राजनीति में उनके प्रवेश के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में था।

आगे पड़ताल करने पर, डेस्क ने पाया कि 1:46 मिनट पर, संवाददाता ने ओझा से सिसोदिया के बारे में सवाल पूछा था, जो वायरल वीडियो में भी था।

सवाल के जवाब में ओझा कहते हैं, “मनीष सिसोदिया ने ये सीट छोड़ी नहीं, बल्कि मैंने निवेदन करके उनसे यह सीट ली है। क्योंकि वह भी शिक्षा से जुड़े हुए थे और मुझे भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे काम करना था, इसलिए मैंने निवेदन करके उनसे सीट ली है।"

आप ने चुनाव उम्मीदवारों के नाम जारी करते हुए सिसोदिया के जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था ।

पड़ताल के अगले भाग में, डेस्क ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एडिटेड वीडियो पर प्रतिक्रिया के लिए आम आदमी पार्टी (आप) से संपर्क किया। पार्टी ने इस वीडियो को फर्जी करार देते हुए कहा, “पटपड़गंज के हमारे उम्मीदवार अवध ओझा का ‘मॉर्फ’ वीडियो भाजपा की हताशा को दर्शाता है। वे काम की राजनीति में मुकाबला नहीं कर सकते, इसलिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।”

पार्टी ने आगे कहा, “पटपड़गंज के लोग मनीष सिसोदिया के कार्यों और योगदान को समझते हैं। जेल में रहते हुए भी सिसोदिया ने इलाके में सड़कें, स्ट्रीट लाइट और बैंडमिंटन कोर्ट्स का निर्माण सुनिश्चित किया और इलाके के निवासियों की जरूरतों को पूरा किया।”

पार्टी ने कहा, "भारत और दुनिया भर के लोग अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों से प्रेरणा लेते हैं। दिल्ली की शिक्षा क्रांति का उद्गम स्थल पटपड़गंज हमेशा हर मुश्किल समय में मनीष सिसोदिया के साथ मजबूती से खड़ा रहा है। यह अब भारत के सबसे बेहतरीन शिक्षकों में से एक को कमान सौंपे जाने का गवाह बन रहा है।"

जांच में स्पष्ट है कि एक एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है जिसमें झूठा दावा किया गया है कि ओझा ने सिसोदिया के खिलाफ टिप्पणी की थी।

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी।

हमारी अब तक की जांच से यह साफ है कि सोशल मीडिया पर अवध ओझा का एडिटेड वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें : https://bit.ly/4hfAAcD

सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी दावे की सच्चाई या सत्यापन के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क के व्हाट्सएप नंबर +91-8130503759 से संपर्क करें।

(पीटीआई फैक्ट चेक)

साजन

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)