नागपुर, 19 जनवरी बायें हाथ के स्पिनर आदित्य सरवटे के 11 विकेट की मदद से विदर्भ ने 73 रन के आसान लक्ष्य का पीछा कर रही गुजरात को रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी के मैच के तीसरे दिन 54 रन पर समेटकर 18 रन से जीत दर्ज की.विदर्भ ने भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास के सबसे कम स्कोर का बचाव किया है. इससे पहले बिहार ने दिल्ली को 1948 . 49 में मात्र 78 रन का लक्ष्य देने के बाद जीत दर्ज की थी. यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के बाद इस खिलाड़ी को बनाया जाएगा वनडे टीम का कप्तान, बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने किया खुलासा
इसी मैदान पर नौ फरवरी से भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेलना है. मैच में पहले दिन 15 और दूसरे दिन 16 विकेट गिरे. रणजी मैच बगल की पिच पर खेला गया जिस पर टेस्ट नहीं खेला जाना है.
गुजरात ने एक विकेट पर छह रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 31 ओवर में 54 रन पर आउट हो गई. सरवटे ने 15 . 3 ओवर में 17 रन देकर छह विकेट लिये ।पहली पारी में उन्होंने पांच विकेट लिये थे. बायें हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे ने तीन विकेट चटकाये.
गुजरात के लिये सिर्फ तीसरे नंबर के बल्लेबाज सिद्धार्थ देसाई ही दोहरे अंक तक पहुंच सके जिन्होंने 18 रन बनाये. विदर्भ ने पहली पारी में 74 रन बनाये थे जबकि गुजरात ने 256 रन बनाकर 182 रन की बढत हासिल की थी. विदर्भ ने दूसरी पारी में 254 रन बनाकर गुजरात को 73 रन का लक्ष्य दिया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)