आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत ने जगायी उम्मीद की किरण : बाउचर

जोहानिसबर्ग, नौ अप्रैल दक्षिण अफ्रीकी टीम के निदेशक मार्क बाउचर के लिये आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में जीत उम्मीद की किरण की तरह है और पिछले सत्र में मुश्किल क्षणों से गुजरने के बावजूद वह दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम तैयार करने के प्रति आशान्वित हैं।

इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लैंड दौरे से पहले दिसंबर में जिम्मेदारी संभाली थी। दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट और टी20 श्रृंखला गंवायी जबकि बारिश से प्रभावित वनडे श्रृंखला ड्रा करवायी थी।

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इसके बाद आस्ट्रेलिया से टी20 श्रृंखला भी गंवायी लेकिन क्विंटन डिकाक की अगुवाई वाली टीम आरोन फिंच की वनडे टीम के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज करने में सफल रही थी।

बाउचर ने ‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका’ से कहा, ‘‘अगर में पिछले सत्र में इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन पर गौर करता हूं तो यह निराशाजनक रहा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘विशेषकर इंग्लैंड के खिलाफ हम वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाये जैसा हम चाहते थे। हमारा कोचिंग स्टाफ नया है और हमने कुछ सवाल पूछे और हमें कुछ जवाब भी मिले। इनमें से कुछ अच्छे थे और कुछ बुरे। ’’

बाउचर हालांकि सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम के प्रदर्शन से खुश है लेकिन उन्होंने कहा कि टेस्ट टीम को पुनगर्ठित करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘गर्मियों के सत्र में अच्छी बात यह रही कि हमें विशेषकर छोटे प्रारूपों में उम्मीद की किरण दिखी। मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में अब भी हमें बहुत काम करने की जरूरत है। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)