VP Jagdeep Dhankhar Discharged: उपराष्ट्रपति  जगदीप धनखड़ को अस्पताल से मिली छुट्टी, रविवार को चेस्ट में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली AIIMS में हुए थे भर्ती
(Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली, 12 मार्च : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार के बाद उन्हें बुधवार को यहां स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी दे दी गई. अस्पताल ने यह जानकारी दी. अस्पताल ने एक बयान में बताया कि उन्हें हृदय संबंधी बीमारियों के कारण नौ मार्च को एम्स में भर्ती कराया गया था.

एम्स-दिल्ली ने कहा, ‘‘एम्स में चिकित्सा टीम से आवश्यक देखभाल मिलने के बाद, उनकी हालत में संतोषजनक सुधार हुआ और 12 मार्च को उन्हें छुट्टी दे दी गई.’’ उन्हें अगले कुछ दिन तक पर्याप्त आराम करने की सलाह दी गई है. धनखड़ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर एम्स की चिकित्सा टीम का धन्यवाद किया. यह भी पढ़ें : Noida: सेक्टर 16 में एसयूवी चालक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

उन्होंने कहा, ‘‘नौ मार्च को भर्ती होने से लेकर 12 मार्च को छुट्टी मिलने तक एम्स, नयी दिल्ली की मेडिकल टीम की अनुकरणीय देखभाल और पेशेवर रवैये की मैं तहे दिल से सराहना करता हूं. उनके समर्पण के कारण मैं जल्द से जल्द ठीक हो पाया.’’ उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं भारत और इसके बाहर के शुभचिंतकों द्वारा मेरे स्वास्थ्य के प्रति चिंता जताने और जल्द स्वस्थ होने की कामना करने के लिए उनका आभारी हूं.’’