
नयी दिल्ली, 22 जनवरी वाहन उद्योग प्रदर्शनी 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025' बुधवार को संपन्न हो गई। इस प्रदर्शनी में करीब 200 उत्पादों की पेशकश की गयी।
राष्ट्रीय राजधानी में 17 जनवरी से 22 जनवरी तक भारत मंडपम एवं यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में सम्मिलित रूप से आयोजित इस प्रदर्शनी में 1,500 से अधिक कंपनियों ने शिरकत की।
आयोजकों ने कहा कि इस दौरान वाहन, कलपुर्जा एवं प्रौद्योगिकी खंडों में प्रदर्शित नए एवं मौजूदा उत्पादों को देखने के लिए आठ लाख से अधिक लोग पहुंचे।
इस आयोजन को मिले जोरदार समर्थन से उत्साहित सरकार अब इसे सालाना आयोजित करने की संभावनाओं पर भी विचार कर रही है। अभी तक इस प्रदर्शनी का आयोजन दो साल में एक बार होता है।
वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमने एक्सपो के दौरान 200 से अधिक उत्पादों का अनावरण देखा, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।"
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 जनवरी को भारत मंडपम में केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी, एच डी कुमारस्वामी, जीतन राम मांझी, मनोहर लाल, पीयूष गोयल एवं हरदीप सिंह पुरी के साथ वाहन क्षेत्र के दिग्गज कारोबारियों की मौजूदगी में एक्सपो का उद्घाटन किया था।
भारत मंडपम में आयोजित वाहन प्रदर्शनी के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) ने खूब सुर्खियां बटोरीं। यात्री वाहन बाजार की अग्रणी मारुति सुजुकी और हुंदै मोटर इंडिया ने अपने ईवी उत्पाद उतारकर इस नए वाहन खंड में भी बड़ी भूमिका निभाने की मंशा जता दी।
मारुति सुजुकी इंडिया ने अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन 'ई-विटारा' पेश किया जिसे भारत में बनाकर 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा। वहीं हुंदै मोटर इंडिया ने 'क्रेटा इलेक्ट्रिक' को पेश किया।
इसके अलावा वियतनाम की विनफास्ट और चीन की बीवाईडी ने भी यात्री वाहन खंड में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो, 2025 के दूसरे संस्करण ने परिवहन से जुड़ी पूरी मूल्य शृंखला को एक ही छत के नीचे लाने का काम किया। इनमें वाहन विनिर्माताओं से लेकर कलपुर्जों, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, टायर एवं बैटरी भंडारण निर्माता और वाहन सॉफ्टवेयर फर्में भी शामिल हैं।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य वाहन एवं परिवहन क्षेत्र में सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देना था, जिसमें टिकाऊ और प्रौद्योगिकी प्रगति पर जोर दिया गया।
वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि वाहन प्रदर्शनी में कंपनियों ने टिकाऊ परिवह//send?text=%E0%A4%9C%E0%A4%B0%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A5%80+%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80+%7C+%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%A8+%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A4%A8%E0%A5%80+%E0%A4%95%E0%A4%BE+%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8%2C+200+%E0%A4%89%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A5%8B%E0%A4%82+%E0%A4%95%E0%A5%80+%E0%A4%AA%E0%A5%87%E0%A4%B6%E0%A4%95%E0%A4%B6+%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%96%E0%A4%A8%E0%A5%87+%E0%A4%86%E0%A4%A0+%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%96+%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%97+%E0%A4%AA%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%82%E0%A4%9A%E0%A5%87 https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Fvehicle-exhibition-concludes-eight-lakh-people-reached-to-see-the-offering-of-200-products-2467036.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">