देहरादून, छह जनवरी निर्वाचन आयोग ने सोमवार को उत्तराखंड की संशोधित अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जिसमें एक जनवरी 2025 तक के पात्र मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं।
अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के तहत सोमवार को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के अनुसार राज्य में 84,29,459 मतदाता हैं, जिनमें 43,64,667 पुरुष, 40,64,488 महिला और 304 ‘ट्रांसजेंडर’ मतदाता हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में 89,812 ‘सर्विस वोटर’ हैं, जिनमें 87,103 पुरुष और 2,709 महिला ‘सर्विस वोटर’ शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि 18 से 19 आयु वर्ग में 1,44,400 मतदाता हैं, 20 से 29 आयु वर्ग में 16,27,026 मतदाता हैं, 30 से 39 आयु वर्ग में सबसे अधिक 22,67,477 मतदाता हैं, 40 से 49 आयु वर्ग में 17,79,879 मतदाता हैं, 50 से 59 आयु वर्ग में 12,33,140 मतदाता हैं, 60 से 69 आयु वर्ग में 7,80,598 मतदाता हैं, 70 से 79 आयु वर्ग में 4,34,870 मतदाता हैं और 80 से अधिक आयु वर्ग में 1,62,069 मतदाता शामिल हैं।
जोगदांडे ने बताया कि राज्य में कुल 11,733 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 3,462 शहरी क्षेत्रों में और 8,271 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं।
वर्तमान में राज्य में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 83,819 है, जिनमें 51,877 पुरुष, 31,938 महिला और चार ‘ट्रांसजेंडर’ मतदाता शामिल हैं।
जोगदंडे ने कहा कि एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले कोई नागरिक फॉर्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया में शामिल हो सकता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)