Uttarakhand Panchayat Election 2022: हरिद्वार पंचायत चुनाव में भाजपा बड़ी जीत की ओर
बीजेपी (Photo Credits PTI)

हरिद्वार, 29 सितंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में तीन स्तरीय पंचायत चुनाव में बृहस्पतिवार को बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. पार्टी जिला पंचायत बोर्ड की 44 में से पांच सीट जीत चुकी है और 15 सीट पर आगे चल रही है. अब तक घोषित हुए आठ सीटों के परिणामों के मुताबिक, भाजपा ने पांच, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने दो तथा कांग्रेस ने एक सीट जीती है.

मतगणना अब भी जारी है लेकिन भाजपा जिला पंचायत में सबसे बड़ी पार्टी के रूप उभर सकती है. उसके कुल 20 सीट जीतने की संभावना है. ब्लॉक और ग्राम पंचायत की 70 फीसदी सीट पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. कुल 316 ग्राम प्रधान सीट में से 282 सीट के नतीजे घोषित किए गए हैं. इनमें से ज्यादातर सीट भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने जीती हैं. यह भी पढ़ें : Congress Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ा यात्रा’ आज कर्नाटक में प्रवेश करेगी

भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने छह ब्लॉक पंचायतों में भी अधिकतर सीट जीती हैं. हरिद्वार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पंचायत चुनाव में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की है.