Uttar Pradesh: शाहजहांपुर में दवा खाने के बाद युवक की मौत, डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Death Representative (Photo Credit: PTI)

शाहजहांपुर (उप्र), 19 मार्च: शाहजहांपुर जिले में एक तथाकथित डॉक्टर द्वारा दी गई दवा खाने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. ग्रामीणों और परिजनों ने रविवार को बरेली-इटावा मार्ग पर युवक के शव को रखकर जाम लगा दिया जिसके बाद चिकित्सक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें: UP: गोद ली बेटी को प्रताड़ित करने के आरोप में एक दंपति गिरफ्तार, रेप, मारपीट और आईपीसी के तहत मामला दर्ज

जलालाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजय राय ने रविवार को पीटीआई- को बताया कि कस्बा अल्लाहगंज में रहने वाले अजय (19) की तबीयत शुक्रवार को खराब हुई जिसके बाद उसने कस्बे के ही चिकित्सक पृथ्वीराज से दवा ली. उन्‍होंने बताया कि दवा खाने के बाद अजय की मौत हो गई. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शनिवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.