Uttar Pradesh: महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नोएडा (उप्र), 22 अगस्त : गौतमबुद्ध नगर जिले में जेवर थाना क्षेत्र के ग्राम सबा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महिला के मायके पक्ष ने इस मामले में पति सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

जेवर थाना के थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि जनपद अलीगढ़ की रहने वाली दुर्गेश (20 वर्ष) की जेवर क्षेत्र के ग्राम सबा में रहने वाले प्रदीप के साथ शादी हुई थी जिसका शव बीती रात पंखे से लटका मिला. थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह भी पढ़ें : सांबा में लापता छात्रा का शव पंजाब में मिला, प्रदर्शनकारियों ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध

उन्होंने बताया कि मृतका के पिता महावीर ने उसके पति प्रदीप सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों को नामजद करते हुए दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.