नोएडा (उप्र), 2 जुलाई : सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 स्थित आईऑन डिजिटल जोन में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने आए दो ‘मुन्ना भाई’ को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
सेक्टर 58 के थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आईऑन डिजिटल जोन में एसएससी की परीक्षा आयोजित हो रही थी. इसमें दूसरे की जगह परीक्षा देने आए मंजीत तथा नितेश को गिरफ्तार किया गया है. जांच करने पर दोनों के बायोमेट्रिक और फोटो मेल नहीं खा रहे थे. यह भी पढ़ें : Udaipur Murder: कपिल मिश्रा ने कन्हैया लाल के परिवार को सौंपा 1 करोड़ 70 लाख रुपये का चेक
उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.