पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात मदन कोठी के पास की है और मृतकों की पहचान गाजीपुर निवासी सुरेश कुमार त्यागी (50), उनके बेटे बासू (दो), बहराइच निवासी एवं उनकी कार के चालक याकूब के रूप में हुई है. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि छुट्टी पर अपने घर (गाजीपुर) गये त्यागी सोमवार को ड्यूटी के लिए कार से अपनी पत्नी, दो बेटों के साथ वापस बहराइज आ रहे थे.
उन्होंने बताया कि करीब एक बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस सभी को बहराइच जिला अस्पताल ले गई, जहां त्यागी के बेटे को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य सभी को लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान त्यागी और याकूब की भी मौत हो गई. यह भी पढ़ें : Bhajanlal Sharma Rajasthan New CM: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे भजनलाल शर्मा, बीजेपी के विधायक दल की बैठक के बाद हुआ ऐलान
गंभीर रूप से घायल त्यागी की पत्नी का इलाज चल रहा है और दूसरे बेटे की हालत स्थिर है. एएसपी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि सुरेश बहराइच जिले के रिसिया थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था.