देश की खबरें | उत्तर प्रदेश: पिटाई से मृत व्यक्ति के शव को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने रखकर प्रदर्शन

मथुरा, 13 जनवरी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कथित रूप से पिटाई के बाद दम तोड़ने वाले व्यक्ति के शव को उसके परिजनों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने परिजनों द्वारा दर्ज कराई गयी शिकायत के हवाले से बताया कि सुरीर कोतवाली क्षेत्र के सुमोली गांव के रहने वाले पुरुषोत्तम (35) की बिजली उपकरणों के व्यापारी और उसके साथियों द्वारा पिटाई किये जाने के बाद रविवार को मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि परिजनों ने आज (सोमवार) जिला मुख्यालय पर शव रखकर हंगामा किया और वे मामले के आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

बिसेन ने बताया कि रविवार को पुरुषोत्तम की मृत्यु हो जाने पर परिजनों ने टैंटीगांव के एक व्यापारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई और यह आरोप लगाया कि उनके बेटे ने व्यापारी से कुछ दिन पहले एक वाशिंग मशीन खरीदी थी।

शिकायतकर्ता के मुताबिक, पुरुषोत्तम मशीन में आ रही शिकायत को लेकर व्यापारी के पास गया था लेकिन व्यापारी और उसके दो साथियों ने उसे इतना पीटा की उसकी मौत हो गयी।

अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने सोमवार को कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने शव को रखकर हंगामा किया हालांकि अधिकारियों ने परिजनों को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत कराया और अंतिम संस्कार करने की सलाह दी।

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था।

बिसेन ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण ‘अनिश्चित’ बताया गया है और पुलिस अब विसरा की जांच कराकर मामले का खुलासा करने व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)