Uttar Pradesh: यूपी से आई अच्छी खबर, घटने लगा है कोरोना का संक्रमण, 24 घंटों में मिले 9391 नए संक्रमित, 285 मौतें
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Coronavirus) का संक्रमण दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 9391 नए कोरोना संक्रिमत लोग मिले हैं. वहीं 24837 मरीज संक्रमण मुक्त होकर स्वस्थ हो गए, जबकि 285 मरीजों की मौत हो गई. वर्तमान में प्रदेश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 88.92 प्रतिशत है. अब यहां कोरोना वायरस की रिकवरी की दर लगभग 90 प्रतिशत हो गई है. इसके साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए आज से वैक्सीनेशन (Vaccination) 23 जिलों में शुरू हो गया है.  UP Lockdown: यूपी में 24 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, गरीबों को राशन और नकदी भी देगी योगी सरकार

स्वास्थ्य विभाग से मिले आकड़ों के अनुसार, गोरखपुर में 542 और लखनऊ में 517 नए केस मिले. मेरठ में रविवार को जहां प्रदेश में सर्वाधिक 782 केस मिले थे, आज संख्या सिमटकर 452 पर आ गई. इनके साथ ही सहारनपुर में 458 तथा गौतमबुद्धनगर में 457 केस मिले हैं. अब लखनऊ में एक्टिव केस 9849 हैं तो बीते 24 घंटे में यहां पर मृतकों की संख्या उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 22 रही. यहां पर कुल 2268 लोगों की मौत हुई है जबकि बीते 24 घंटे में 1663 लोग इसके संक्रमण से मुक्त हुए हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे में लखनऊ में 22, कानपुर में 21 और गाजियाबाद व सहारनपुर में 11-11 लोगों की मौत हुई है.

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 9,391 कोविड के नये मामले आये हैं जो 30 अप्रैल, 2021 को 38,055 थे. उन्होंने बताया कि कोविड के नए मामलों लगभग 29,000 की कमी आई है. पिछले 24 घंटे में 23,045 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं.

प्रदेश में कुल एक्टिव केस 1,49,032 हैं, जो 30 अप्रैल, 2021 को 3,10,783 थे. इस प्रकार कुल एक्टिव केसों में लगभग 1,60,000 से अधिक की कमी आई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग 2.50 लाख से अधिक की जा रही है. गत एक दिन में 2,55,110 सैम्पल की जांच की गई है, जिसमें 1 लाख 4 हजार से अधिक जांच आरटीपीआर के माध्यम से की गई है. प्रदेश में अब तक 4 करोड़ 49 लाख 50 हजार जांच सैम्पल की जांच की गई है.

सहगल ने बताया कि कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया प्रदेश में सुचारु रूप से चल रही है. 45 वर्ष से अधिक लोगों के साथ साथ 18-44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगायी जा रही है. अब तक 01 करोड़ 16 लाख लोगों ने पहली डोज और 32 लाख 61 हजार लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज प्राप्त कर ली है. इस तरह 01 करोड़ 49 लाख कोविड वैक्सीन एडमिनिस्टर हुए हैं.

वर्तमान में 18 जनपदों में 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण हो रहा है, अब अगले चरण में आज से प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालय वाले सभी जिलों में भी इस आयु वर्ग का टीकाकरण किया जा रहा है. अब तक 18 से 44 वर्ष के 4 लाख 14 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.