
लखीमपुर खीरी (उप्र), 17 फरवरी : लखीमपुर खीरी स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत किशनपुर अभयारण्य के ‘कोर जोन’(वन के भीतरी हिस्से में) में लकड़ी बीन रही 18 वर्षीय युवती को एक बाघ ने मार डाला. वन अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. घटना स्थल का दौरा करने वाले किशनपुर अभयारण्य के मैलानी रेंज के रेंज अधिकारी राज कुमार शर्मा ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार की शाम को हुई.
उन्होंने बताया कि पीड़ित लड़की की पहचान पड़ोस के कोरियाना गांव की पार्वती के रूप में हुई है और वह जलाने के लिए लकड़ी इकट्ठा करते हुए अभ्यारण्य के मुख्य क्षेत्र में प्रवेश कर गई थी, जहां बाघों का अक्सर आना-जाना होता है. यह भी पढ़ें : Faridabad: झूठी शान के लिये हत्या के मामले में दो भाईयों को आजीवन कारावास की सजा
शर्मा ने बताया कि लड़की की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग उसे बचाने के लिए पहुंचे तो बाघ उसे छोड़कर जंगल में भाग गया. कुछ ही देर बाद लड़की की मृत्यु हो गई. वन अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.