Uttar Pradesh: बरेली में मातम में बदला शादी समारोह, हर्ष फायरिंग में दुल्हन की 10 साल की मौसेरी बहन की मौत
(पिस्तौल) प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

बरेली (उप्र), 22 मई. बरेली (Bareilly) जिले के कस्बा फरीदपुर में शादी समारोह (Wedding Ceremony) के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में दुल्हन (Bride) की दस वर्षीय मौसेरी बहन को गोली लग गई, जिसकी अस्पताल (District Hospital) में उपचार के दौरान शुक्रवार देर रात मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक, बरेली के फरीदपुर के भुता रोड की नई कॉलोनी में एक लड़की की शादी थी. यहां शाहजहांपुर से बारात आई थी, जिसमें द्वारचार के दौरान नशे में धुत होकर कुछ लोग फायरिंग (Firing) कर रहे थे. यह भी पढ़ें- Bihar: मुंगेर में शादी समारोह में गोली चलने से एक युवक की मौत.

सूत्रों ने बताया कि इस हर्ष फायरिंग में बदायूं जिले के मूसाझाग के पिपरिया गांव से आई दुल्हन की मौसेरी बहन मानसी (10) को गोली लग गई और उसे उपचार के लिए फरीदपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने मानसी को बरेली के लिए रेफर कर दिया जहां शुक्रवार की रात मानसी ने दम तोड़ दिया.

पुलिस ने बच्‍ची के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. फरीदपुर थाने के निरीक्षक सुरेंद्र सिंह पचौरी ने शनिवार को बताया कि हर्ष फायरिंग में बच्ची की गोली लगने की जानकारी मिली है. इस मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.