UP Assembly Elections 2022: भारतीय जनता पार्टी से नाराज नेताओं का जाना जारी है. टिकट नहीं मिलने से नाराज एक और विधायक ने पार्टी से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गया. पार्टी से इस्तीफा देने वाले विधायक का नाम जितेंद्र वर्मा (Jitendra Verma) है. वर्मा आगरा जिले के फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक है. जिन्होंने पार्टी से नाराज होकर रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
बीजेपी के पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा ने पार्टी छोड़ने के बाद कहा कि मैंने भारतीय जनता पार्टी के लिए काम किया. लेकिन इसके बावजूद मुझे टिकट नहीं दिया गया. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) यूपी में सरकार बनाएगी और हम लोगों के कल्याण के लिए काम करेंगे. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: जानें सपा में शामिल होने के बाद क्या बोले स्वामी प्रसाद मौर्य और सैनी, अखिलेश भी BJP पर बरसे
I worked for BJP but despite that, I was denied a ticket. BJP said they'll promote youth but had given a ticket to a 75-year-old. Samajwadi Party will form govt in UP and we will work for the welfare of people: Former BJP MLA Jitendra Verma after joining Samajwadi Party pic.twitter.com/2oilkMwG8E
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 23, 2022
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भेजे गए पत्र में जितेंद्र वर्मा ने कहा, ‘‘मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. कृपया स्वीकार करने का कष्ट करें।'' अपने दो लाइन के पत्र में वर्मा ने इसके अलावा कुछ नहीं लिखा है। त्यागपत्र दिये जाने के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने ''पीटीआई-' से कहा कि ''इस्तीफा देने की बहुत सी वजह है.
भाजपा में किसी कार्यकर्ता और विधायक की बिल्कुल चलती नहीं है। आप सेवा भाव से सेवा करेंगे और किसी परेशान किसान को खाद भी नहीं दिलवा सकते तो किस बात के विधायक हैं।'' उन्होंने कहा कि ''लोग गांव में जा रहे हैं तो सवाल पूछे जा रहे हैं, यह स्थिति विधायकों ने तो की नहीं है, व्यवस्था खराब है। सिस्टम संभाल कर रखते तो यह स्थित नहीं बनती.'' वर्मा ने आगे कहा, ''सिर्फ मैं ही नहीं मेरे जैसे बहुत से विधायक हैं जो भाजपा छोड़कर चले जाएंगे.' अपने अगले फैसले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पता चल जाएगा.