America: एसयूवी के छोटे विमान से टकराने से तीन लोग घायल
(Photo Credits: Twitter)

नेवादा प्रांत की पुलिस ने कहा कि दो सीटों वाले विमान में यांत्रिक समस्याएं थीं और उसे यूएस-95 राजमार्ग पर उतरना था.

जांच एजेंसी ने ट्विटर पर तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें विमान के पंखे से टकराने के बाद एसयूवी की विंडशील्ड टूटी दिखाई नजर आ रही है. विमान राजमार्ग के बाईं ओर था. यह भी पढ़ें : Human Hair Smuggling: इंसानी बालों की तस्करी का पर्दाफाश, BSF ने बांग्लादेश भेजे जाने वाले 30 लाख रुपये के बाल जब्त किए

अधिकारियों ने कहा कि हादसे में घायल लोगों की चोटें जानलेवा नहीं हैं. उन्होंने बताया कि घटना की जांच के बीच राजमार्ग का दक्षिण की ओर जाने वाला भाग खुला हुआ है. हालांकि, उन्होंने कोई अन्य विवरण साझा नहीं किया.