Ukraine Crisis: चीन ने US पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- यूक्रेन मुद्दे को लेकर अमेरिका गलत सूचनाएं फैला रहा
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान (Photo Credits: Wikimedia Commons)

बीजिंग: चीन (China) ने सोमवार को अमेरिका (US) के उस आरोप को दुर्भावनापूर्ण करार दिया, जिसमें यह दावा किया गया है कि रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ जारी सैन्य अभियान में चीन से सहयोग मांगा है. साथ ही चीन ने अमेरिका पर यूक्रेन के मुद्दे को लेकर उसके खिलाफ गलत सूचनाएं फैलाने का आरोप भी लगाया. अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से सामने आई इस रिपोर्ट से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान (Zhao Lijian) ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि बीजिंग (Beijing) शांतिवार्ता को बढ़ावा देने के लिए अहम भूमिका निभा रहा है. Russia-Ukraine War: यूक्रेन में युद्ध के बीच अमेरिकी पत्रकार की गोली मारकर हत्या- रिपोर्ट

उन्होंने कहा, ''अमेरिका, चीन को निशाना बनाते हुए यूक्रेन मुद्दे को लेकर लगातार गलत सूचनाएं फैला रहा है. यह दुभार्वनापूर्ण है.'' झाओ ने संवाददाताओं से कहा कि इस समय सबसे जरूरी यह है कि तनाव को भड़काने के बजाय सभी पक्षों को हालात सामान्य करने पर जोर देना चाहिए.

उन्होंने कहा, ''हालात को और बिगाड़ने के बजाय हमे कूटनीतिक समझौते को बढ़ावा देना चाहिए.''

गौरतलब है कि अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा है कि रूस ने चीन से यूक्रेन पर हमले में इस्तेमाल करने के लिए सैन्य उपकरण मांगे हैं. उसके इस कथित अनुरोध ने अमेरिका के शीर्ष सहायकों और चीन की सरकार के बीच रोम में सोमवार को हो रही बैठक के मद्देनजर युद्ध को लेकर तनाव बढ़ा दिया है.

वार्ता से पहले व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान ने खुलेआम चीन को आगाह किया कि वह वैश्विक प्रतिबंधों से बचाने के लिए रूस की मदद न करें. इन वैश्विक प्रतिबंधों ने रूस की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है. उन्होंने कहा, ‘‘हम यह होने नहीं देंगे.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)